Hungama 2: एक बार फिर मचेगा हंगामा, पोस्टर में दिखे परेश रावल और शिल्पा शेट्टी
नई दिल्ली । बॉलीवुड की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म हंगामा के सीक्वल हंगामा 2 काफी दिनों से चर्चा में है। वही हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ गया है।
यह खबर भी पढ़े:2019 में इस साल अक्षय-आयुष्मान ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, देखें बाकी फिल्मों का हाल
इस पोस्टर में परेश रावल के साथ शिल्पा शेट्टी भी नज़र आ रही हैं। इनके अलावा पोस्टर पर एक्टर मिजान जाफरी और एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष भी एक साथ दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि इस फ़िल्म के साथ शिल्पा शेट्टी 12 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं।
CONFIRMED... #PareshRawal, #ShilpaShettyKundra, #MeezaanJafri and #PranithaSubhash to star in #Hungama2... Directed by Priyadarshan... Produced by Ratan Jain, Ganesh Jain, Chetan R Jain, Armaan Ventures... 14 Aug 2020 release. #IndependenceDay weekend pic.twitter.com/U6oN0Tgyd0
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 24, 2019
हंगामा 2 के पोस्टर को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, 'मैं सबकी पसंदीदा कॉमेडी एंटरटेनर की रीबूट का पार्ट बनने से खु़श हूं। एक बार फिर मैं रतन के साथ काम करके आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इस इंडस्ट्री से पहली बार रूबरू कराया था।'
वहीं, खबरों के मुताबिक इस फिल्म में सॉन्ग 'चुरा के दिल मेरा' को म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक ने रीक्रिएट किया है। अनु मलिक ने ओरिजिनल सॉन्ग को भी कंपोज किया था। इसके रीमिक्स वर्जन को उनकी बेटी अनमोल ने गाया है। इसकी रिकॉर्डिंग इस हफ्ते की शुरुआत में यशराज फिल्म्स स्टूडियो में हो चुकी है और वीडियो सॉन्ग की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होने की संभावना जताई गई है।
from Entertainment News https://ift.tt/2rvdZWw
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments