CAA पर कंगना का आया बड़ा बयान, बोलीं- आप बस और ट्रेन जलाकर देश का माहौल खराब...

नई दिल्ली । देशभर में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध हो रहा है। इस विरोध में कई बॉलिवुड सिलेब्रिटी स्टूटेंड्स के प्रोटेस्ट का सपॉर्ट कर रहे हैं। अब इस मामले पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी फिल्म 'पंगा' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर खुलकर बात कही।
यह खबर भी पढ़े:गुड न्यूज के ट्रेलर में अक्षय ने उड़ाया भगवान राम का मजाक, यूजर्स ने सुनाई जमकर खरी खोटी
कंगना ने कहा, 'इस मामले में मेरी राय तो इतनी लंबी-चौड़ी है कि यहां बताना शुरू करूंगी तो सुबह हो जाएगी, लेकिन इस समय उतना की कहूंगी, जिससे मेरी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर फर्क न पड़े। जब भी आप किसी भी चीज को लेकर प्रदर्शन करते हैं तो यह ध्यान रखें कि आप वॉयलंस न करें'।

उन्होंने आगे कहा, 'हमारे देश की जो जनसंख्या है, उसमें सिर्फ 3 से 4% लोग ही टैक्स देते हैं, बाकी सबको उसी टैक्स के भरोसे रहना पड़ता है। ऐसे में यह अधिकार आपको कौन देता है कि आप बस और ट्रेन जलाकर देश का माहौल खराब कर रहे हैं। इस बारे में हमें ध्यान रखना होगा, एक-एक बस 90-90 लाख की होती है और यह कोई छोटा अमाउंट नहीं है। इस समय देश की जो हालत है, ऐसे में इस तरह के वॉयलंस की जरूरत नहीं है, लोग भुखमरी से मर रहे हैं। डिमॉक्रेसी के नाम पर हम यह सब क्या कर रहे हैं'।

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'जब हमारा देश अंग्रेजों के अधीन था, तब इस तरह की आगजनी और प्रदर्शन को कूल समझा जाता था। आज जो आपके लीडर हैं, वह जापान या इटली से तो नहीं है, वे आपके ही बीच के इंसान हैं, जो छोटे जगह से उठ कर अपने दम पर लीडर बनें हैं, आज 10-15 साल से वह लीडर हैं, यह उनकी खासियत है। देश के लीडर ने अपने मेनोफेस्टो में जो बात कही थी और उसके बाद उनको सत्ता मिली, वही काम तो वह पूरा कर रहे हैं... अब क्या यह डिमॉक्रेसी नहीं है।'
from Entertainment News https://ift.tt/395T25j
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments