CAA: सैफ अली खान का खुलासा, हर किसी के पास अपने विचार अभिव्यक्त करने या न करने का अधिकार
नई दिल्ली । देश भर में CAA के खिलाफ अब बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि एक नागरिक होने के नाते वह देश में मौजूदा हालात को लेकर चिंतित हैं। सैफ ने देश में राजनीतिक परिदृश्य पर कहा, 'कई चीजें हैं जिससे हम चिंतित हैं, देखता हूं कि ये सब कहां जाकर खत्म होगा।'
यह खबर भी पढ़े:'Hungama 2': एक बार फिर मचेगा हंगामा, पोस्टर में दिखे परेश रावल और शिल्पा शेट्टी
वही इस मामले पर बॉलीवुड के नामी कलाकारों की चुप्पी को लेकर सोशल मीडिया पर उठाए जा रहे सवाल पर सैफ ने कहा कि हर किसी के पास अपने विचार अभिव्यक्त करने या न करने का अधिकार है। उन्होंने कहा, 'शांतिपूर्वक प्रदर्शन करना हर किसी का अधिकार है और न करना भी हर व्यक्ति का अधिकार है।'
उन्होंने आगे कहा कि वह स्थिति को बेहतर तरीके से समझने की कोशिश कर रहे हैं और अच्छी तरह से समझने के बाद ही अपनी राय रखेंगे। प्रेस में काफी कुछ लिखा गया है, कई चीजें हैं जिसने हमें चिंता करने की वजह दी है।
बता दें कि CAA के विरोध में फरहान अख्तार, परिणीति चोपड़ा, ऋचा चड्ढा, मोहम्मद जीशान अय्यूब, अनुराग कश्यप, शबाना आजमी, जावेद अख्तर, ऋतिक रोशन और स्वरा भास्कर जैसी कई बॉलिवुड हस्तियों ने अपनी राय सोशल मीडिया पर जाहिर की थी।
from Entertainment News https://ift.tt/379lZvc
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments