Responsive Ad

CAA: विरोध प्रदर्शन करने वालों की इस फिल्ममेकर ने की निंदा, बोलें- ईश्वर जानता है कि कौन किसको खिला रहा है

नई दिल्ली । नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने इन विरोध प्रदर्शनों की निंदा की है और साथ ही उन हस्तियों के खिलाफ भी जंग छेड़ा है, जिन्होंने इन विरोध प्रदर्शनों का समर्थन किया है। बता दें कि फरहान अख्तर के एक पोस्ट में लिखा था, "यहां आपको यह जानने की जरूरत है कि ये विरोध प्रदर्शन क्यों महत्वपूर्ण हैं। मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान पर 19 को आप सबसे मिलता हूं। अब सिर्फ सोशल मीडिया पर विरोध जताने का वक्त खत्म हो गया है।" 

यह खबर भी पढ़े:CAA के खिलाफ मुंबई के क्रांति मैदान में बॉलीवुड हस्तियों ने किया विरोध-प्रदर्शन

Vivek Agnihotri

इस ट्वीट के बाद अग्निहोत्री ने अपने एक पोस्ट में फरहान की तुलना आईएसआई, जिहादी और इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के एजेंट के साथ कर दी। विवेक ने ट्वीट किया, "एक तस्वीर जो आईएसआई, जिहादी और आईएसपीआर के एजेंट्स द्वारा पोस्ट की गई है, वहीं दूसरी बॉलीवुड के लीडर्स में से एक ने पोस्ट किया है। बिल्कुल एक जैसी तस्वीर। सिर्फ ईश्वर जानता है कि कौन किसको खिला रहा है।"

Vivek Agnihotri

सोशल मीडिया पर अग्निहोत्री की लड़ाई अनुराग कश्यप संग जारी रही, जिसकी शुरुआत एक दिन पहले ही हुई थी। इसकी शुरुआत तब हुई, जब अग्निहोत्री ने दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया पर हुए विरोध प्रदर्शनों पर तंज कसा. उन्होंने ट्वीट किया, "3000 विद्यार्थी. 30,000 प्रदर्शनकारी. 27,000 नकली विद्यार्थियों की आपूर्ति किसने की?"

Vivek Agnihotri

उनके इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुराग ने ट्वीट किया, "क्या आपने यह सवाल अमित शाह से पूछा है? कृपया पूछें। शुरुआत से ही सरकार की यह कार्यप्रणाली रही है या जाइए और सही जानकारी के साथ जांच कीजिए। दिलचस्प है कि आपके सवाल पुलिस द्वारा दिए गए नए-नए निष्कर्षो के साथ किस तरह से बदलते रहते हैं।"

Vivek Agnihotri

इसके जवाब में उन्होंने अनुराग पर तंज कसते हुए कहा, "मेरे भाई, मैंने अमित शाह से कोई सवाल नहीं पूछा है, क्योंकि मैं अनुराग कश्यप नहीं हूं जो आधी रात को प्रधानमंत्री/गृहमंत्री से बेतुका सवाल पूछूंगा और साथ ही मैं शांत और चुप भी नहीं बैठूंगा।"


  



from Entertainment News https://ift.tt/2rW6Xua
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments