CAA के खिलाफ आंदोलन में शामिल हुए एक्टर सुशांत सिंह, सावधान इंडिया से हुए बाहर
नई दिल्ली । देश में इन दिनों नागरिकता कानून को लेकर माहौल काफी गर्माया हुआ है। कई यूनिवर्सिटीज के छात्र नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं फिल्म इंडस्ट्री से भी छात्रों को सपोर्ट मिल रहा है। दीया मिर्जा, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी, राजकुमार राव और रितेश देशमुख जैसे कलाकारों ने नागरिकता कानून का विरोध किया है और स्टूडेंट के सपोर्ट में आगे आए हैं।
यह खबर भी पढ़े:Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने घर में ली एंट्री, कंटेस्टेंट्स का ऐसा रहा रिएक्शन
वही, दूसरी तरफ 'सावधान इंडिया' के होस्ट और मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह भी शामिल हुए, लेकिन उन्हें होस्ट के तौर पर यह शो छोड़ना पड़ा। इस बात की जानकारी खुद सुशांत सिंह ने ट्वीट कर दी।
And, my stint with Savdhaan India has ended.
— सुशांत सिंह sushant singh سوشانت سنگھ (@sushant_says) December 16, 2019
सुशांत सिंह ने सावधान इंडिया को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, "और सावधान इंडिया के लिए मेरा कार्य समाप्त होता है''। सुशांत से एक शख्स ने पूछा कि क्या सच बोलने का उन्हें ये इनाम मिला है। इसका जवाब देते हुए सुशांत ने लिखा- सच का साथ देने के लिए ये तो बहुत छोटी कीमत है मेरे दोस्त। वरना तुम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू का सामना कैसे करोगे।
A very small price my friend. भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को जवाब कैसे देंगें?
— सुशांत सिंह sushant singh سوشانت سنگھ (@sushant_says) December 16, 2019
एक्ट्रेस संध्या मृदुल ने सुशांत सिंह के कदम की तारीफ करते हुए लिखा, "यह व्यक्ति हमेशा सत्य के लिए खड़ा होता है। आपको सलाम है मेरे दोस्त''।
from Entertainment News https://ift.tt/36RWoXT
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments