Box Office: कार्तिक आर्यन की पति पत्नी और वो ने तोडा ये रिकॉर्ड, देखें पहले दिन का कलेक्शन
नई दिल्ली । कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म पति पत्नी और वो ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है। यह फिल्म कार्तिक के करियर की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है।
यह खबर भी पढ़े:जब अमिताभ ने फ़िल्मी अंदाज में दी विराट को बधाई तो कोहली ने दिया दिल जीतने वाला Reaction
फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि, इस फिल्म ने पहले दिन धमाकेदार कमाई करते हुए 9.10 करोड़ की कमाई की।
#PatiPatniAurWoh is excellent on Day 1... This, despite competing with another biggie [#Panipat], which resulted in screens/shows getting divided... Expect solid growth on Day 2 and 3... Emerges #KartikAaryan’s biggest opener... Fri ₹ 9.10 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 7, 2019
बता दें की यह फिल्म 70 के दशक की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म का रीमेक है। इसमें संजीव कुमार लीड रोल में थे जबकि उनकी पत्नी के किरदार में विद्या सिन्हा और सेक्रेटरी के रोल में रंजीता कौर थी।
इस फिल्म में जहां कार्तिक आर्यन 'चिंटू त्यागी' का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं, अनन्या पांडे 'तपस्या' और भूमि पेडनेकर 'वेदिका त्रिपाठी' के रोल में नजर आ रही हैं। इस फिल्म को मुदस्सर अजीज़ द्वारा निर्देशित भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जूनो चोपड़ा और अभय चोपड़ा द्वारा निर्मित की गयी है।
from Entertainment News https://ift.tt/350oMqd
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments