Responsive Ad

सलमान को इस एक्टर ने दिया चैलेंज, कहा- पंगा नहीं लेना चाहिए था भाई

नई दिल्ली । अभिनेता सलमान खान के बर्थडे पर उनको कई बॉलीवुड सितारों ने बधाई दी। लेकिन अभिनेता कमाल आर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सलमान खान को लेकर कई पोस्‍ट किए हैं। उन्‍होंने लिखा, 'सलमान खान सर, आप काफी खुशकिस्‍मत सुपरस्‍टार हैं। आप एक्टिंग ना आते हुए भी सुपरस्‍टार हैं'। 

यह खबर भी पढ़े:न्यू ईयर सेलिब्रेट करने मनाली पहुंची कंगना, देखें Video और Photo

krk

उन्‍होंने सलमान खान को बर्थडे पर बधाई दी और लिखा, 'भाई जान सलमान खान आप अब सुपरफ्लॉप हैं। लेकिन फिर भी मैं आपको पसंद करता हूं। मैं आपको जन्‍मदिन की शुभकामनाएं देता हूं। आप दबंग 3 जैसी फिल्‍में देते रहें। दबंग 3 को 2019 का बड़ा डिजास्‍टर भी कहा।  

krk

केआरके ने आगे ट्वीट किया, 'मैंने सलमान खान की फिल्‍में रेस 3, ट्यूबलाइट, भारत और दबंग 3 को अपने बूते बर्बाद किया है और मैं सलमान खान को शाहरुख खान की तरह ही अगले 3 साल के अंदर सुपर फ्लॉप बना दूंगा। सह ब्रांड केआरके का चैलेंज है। पंगा नहीं लेना चाहिए था भाई। 

krk

इसके बाद उन्होंने एक अन्‍य पोस्‍ट में दावा किया कि सलमान खान ने ट्विटर से उनकी शिकायत की है। इसका स्‍क्रीनशॉट भी उन्‍होंने शेयर किया है। उन्‍होंने लिखा, 'मुझे ट्विटर के नियम पता हैं। लेकिन आप किस बात के सुपरस्‍टार हो, अगर मेरी 2 ट्वीट नहीं झेल पाते। 

 

 

 

 

 



from Entertainment News https://ift.tt/37jXADy
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments