पशु चिकित्सक के साथ रेप के बाद हत्या के मामले पर ऋषि कपूर ने किया फांसी देने का समर्थन
नई दिल्ली । हैदराबाद में एक पशु चिकित्सक के साथ रेप के बाद उसकी हत्या की घटना ने पुरे देशभर को झकझोर कर रख दिया है। आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। वही अब बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने अरोपियों को फांसी देने का समर्थन किया है।
यह खबर भी पढ़े:सिल्क स्मिता की बी ग्रेड फिल्में उनके नाम से ही हिट हो जाती थी, आज तक नहीं सुलझी मर्डर मिस्ट्री
ऋषि कपूर ने ट्वीट किया, 'मैं दुष्कर्म करने वालों के लिए मृत्युदंड का समर्थन करता हूं! इसे रोकना होगा!' इस ट्वीट के साथ ऋषि कपूर ने एक पोस्ट भी शेयर की है जिसमें लिखा है, 'मनुष्य जीवित हैं, लेकिन मानवता के बारे में क्या है? एक और घटना, एक और निर्दोष, उसकी गलती क्या थी? संविधान ने सभी को समान अधिकार दिया, फिर ऐसा भेदभाव क्यों? इसने सभी को हिला कर रख दिया।'
I support Capital punishment for rapists! This has to stop! pic.twitter.com/T7UiCiGnk6
— Rishi Kapoor (@chintskap) November 30, 2019
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋषि कपूर हॉरर थ्रिलर फिल्म 'द बॉडी' में इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगे। 'द बॉडी' एक स्पेनिश फिल्म है। इस फिल्म की कहानी एक पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे शवगृह से गायब हुए एक लाश की तलाश रहती है। यह फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।
from Entertainment News https://ift.tt/33G0UXj
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments