सिल्क स्मिता की बी ग्रेड फिल्में उनके नाम से ही हिट हो जाती थी, आज तक नहीं सुलझी मर्डर मिस्ट्री
नई दिल्ली । साउथ फिल्म इंडस्ट्री में 80 और 90 के दशक में सिल्क स्मिता करोड़ों दिलों की फैंटेसी बन चुकी थी। उनकी बी ग्रेड फिल्में केवल उनके ही नाम से चला करती थी। जी,हां आंध्र प्रदेश के एक गरीब परिवार में 1960 में जन्मी और इनका नाम विजयालक्ष्मी रखा गया। घर की आर्थिक स्थिती अच्छी ना होने के चलते चौथी कक्षा के बाद विजयालक्ष्मी का स्कूल जाना बंद हो गया।
यह खबर भी पढ़े:दोस्ताना से ज्यादा दोस्ताना 2 में होगा हंगामा, ऐसे दिखाया जायेगा फिल्म में सैक्सुएलिटी
इसके बाद विजयालक्ष्मी की शादी जल्द ही करा दी गई। गरीबी में पली बढ़ी विजयालक्ष्मी की जिंदगी इसके बाद और भी खराब हो गयी थी उनके खुद के पति और ससुराल पक्ष ने उनका कभी साथ ना दिया और उनके साथ बुरा व्यवहार करना शुरू कर दिया। विजयालक्ष्मी अपने ससुराल को छोड़ कर अपने घर के बजाए आंटी के पास चली आईं।
जिंदगी गुजारने के लिए सिल्क एक एक्टर की मेकअप गर्ल बन गई। उनके सावले और सलोने रूप के कारण फिल्मों में उन्हें छोटे मोटे रोल भी मिलने लगे। फिल्मों के साथ साथ उनकी लाइफ में बदलाव आने लगे जिसमें सबसे बड़ा हाथ वीनू चक्रवर्ती और उनकी पत्नी का था। वीनू को विजयालक्ष्मी में संभावनाएं नजर आईं और दोनों पति-पत्नी ने विजयालक्ष्मी के व्यक्तित्व को निखारा। लोगों से बातचीत का सलीका, डांस और थोड़ी बहुत अंग्रेजी भाषा भी उन्हें सिखाई। विजयालक्ष्मी अब साउथ की स्मिता बन गईं।
साल 1979 में पहली बार स्मिता को एक मलयालम फिल्म इनाए थेडी में एक बड़ा रोल ऑफर हुआ। उनकी सेक्स अपील को बढ़ाने के लिए उनसे फिल्मों में कैबरे डांस भी करवाए गए। उनकी तमिल फिल्म वंडी चक्रम सुपरहिट हुई इसमें उन्होंने सिल्क नाम का किरदार निभाया था।
बाद में उन्हें लोग सिल्क या सिल्क स्मिता कहकर बुलाने लगे। इस तरह से वो रातों रात सफलता के आसमान पर पहुंच गईं बी ग्रेड फिल्मों के निर्माता सिल्क को लेने के लिए बेताब रहने लगे। अब सिल्क को ध्यान में रखकर रोल लिखे जाने लगे जिनमें ज्यादातर सेक्सी रोल हुआ करते थे। सिल्क बेहद बोल्ड और बिंदास लड़की थी।
सिल्क ने उस जमाने में ऐसा रोल किया जब साधारण लोग ऐसे एक्टर्स को अच्छी नज़रों से नहीं देखा करते थे। इतना ही नहीं सिल्क की फिल्मों को डर्टी पिक्चर कहा जाने लगा। उन्हें सॉफ्ट पोर्न एक्ट्रेस तक कहा गया, लेकिन सिल्क ने किसी की परवाह नहीं की। सिल्क ने कुछ ऐसे भी रोल किए, जिनमें ग्लैमर या बोल्डनेस नहीं थी, लेकिन दर्शकों ने इन फिल्मों को नकार दिया और जिसके चलते सिल्क पॉर्न एक्ट्रेस बनकर रह गईं।
उन्होंने हिंदी फिल्म 'सदमा' के लिए भी काम किया। इस फिल्म में कमल हासन और श्रीदेवी जैसे कलाकारों की उपस्थित के बावजूद सिल्क ने अपनी छाप छोड़ी। सिल्क ने कभी ऐसी सफलता की उम्मीद नहीं की थी गरीब घर में पली बढ़ी सिल्क अपनी प्रसिद्दी को संभाल नहीं सकीं। उनके चारों ओर अब काफी भीड़ जमा हो गई। उनके लिए यह फैसला करना मुश्किल हो गया कि कौन अच्छा है और कौन बुरा। सिल्क को सच्चे प्यार की तलाश थी, लेकिन उन्हें प्यार में भी धोका ही मिला। जिसे भुलाने के लिए वो शराब में डूब गईं। काम पर ध्यान ना दे पाने के कारण संकट के बादलों से वो एक बार फिर घिर गईं। फिर उनके चेन्नई के अपार्टमेंट वो मृत पाई गईं। किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि सिल्क ने आत्महत्या कर ली।
from Entertainment News https://ift.tt/37URt9N
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments