Responsive Ad

कपूर खानदान में सभी सितारों का हैं निक नेम, ऋषि को नहीं पसंद चिंटू कहलाना

नई दिल्ली । अभिनेता ऋषि कपूर का कहना है कि उन्हें निक नेम अच्छे नहीं लगते हैं इसलिये उन्होंने अपने बेटे रणबीर कपूर का निक नेम नहीं रखा। कपूर खानदान में लगभग सभी सितारे अपने असली नाम के साथ निक नेम से भी जाने जाते हैं। करीना कपूर को बेबो और करिश्मा कपूर का निक नेम लोलो है। इसके अलावा ऋषि कपूर को चिंटू के नाम से जाना जाता है।

यह खबर भी पढ़े:उर्वशी रौतेला ने बॉलीवुड के सभी स्टार्स को पछाड़ा, लाइव परफार्मेंस के लिए मिलें इतने करोंड़

ऋषि ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने अपने निक नेम की तस्वीर लगाई हुई है। वहीं दूसरे ट्वीट में ऋषि कपूर ने लिखा, ऋषि कपूर के नाम पर वापस आने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी। पैरेंट्स को अपने बच्चों का निक नेम नहीं रखना चाहिए, मैंने ऐसा कभी नहीं किया।

ऋषि कपूर ने कहा कि मुझे निक नेम अच्छे नहीं लगते। माता-पिता को अपने बच्चों को निक नेम नहीं देना चाहिए।

 



from Entertainment News https://ift.tt/34R8TlI
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments