Responsive Ad

जेल से रिहा होते ही पायल ने बेबाकी से कहा- सऊदी अरब या ईरान में नहीं हूं जो अपनी बात स्वतंत्र होकर न बोल पाऊं...

पायल रोहतगी (Payal Rohtagi) ने बुधवार को जयपुर पहुंचने के बाद कहा कि जिस तरह से मुझे गिरफ्तार किया गया है, उससे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता राजस्थान में चुनौती लगती है। बता दें पायल मंगलवार को बूंदी जेल से रिहा हुईं। यह पूछे जाने पर कि क्या आप अपने बोलने की स्वतंत्रता को आगे जारी रखेंगी? इस पर पायल ने कहा कि मैं अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को आगे जारी रखूंगी, क्योंकि मैं सऊदी अरब या ईरान में नहीं रहती हूं बल्कि मैं भारत में रहती हूं। भारत में जो कुछ भी कानून सम्मत है मैं वह करूंगी।

जेल से रिहा होते ही पायल ने बेबाकी से कहा- सऊदी अरब या ईरान में नहीं हूं जो अपनी बात स्वतंत्र होकर न बोल पाऊं...

पायल ने आगे कहा कि मैं ऐसी परिस्थिति से बचने की कोशिश करूंगी जिसके चलते मुझे जेल जाना पड़े। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उनके वीडियो ने किसी भी तरह की हिंसा और युद्ध को नहीं भड़काया है। इसे चार महीने पहले पोस्ट किया गया था और यह कहना कि यह दूसरे देशों के साथ हमारे संबंधों को खराब कर सकता है, सुनने में अतार्किक लगता है। मैं कामना करती हूं कि राजस्थान में बेहतर समझ कायम हो। यह 1900 के दशक का कोई आपातकालीन दौर नहीं है जहां आप अभिव्यक्ति के अधिकार पर अंकुश लगा सकते हैं। जिन लोगों को वीडियो से परेशानी थी उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के निजी सचिव एम.ओ.मथाई के परिवार से परामर्श करना चाहिए था, जिन्होंने नेहरू परिवार पर एक किताब लिखी थी। मैंने जो भी पोस्ट किया है, वह इस किताब का हिस्सा है जो सार्वजनिक है। पायल ने न्याय प्रणाली का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मुझे न्याय प्रणाली पर विश्वास था।

 

जेल से रिहा होते ही पायल ने बेबाकी से कहा- सऊदी अरब या ईरान में नहीं हूं जो अपनी बात स्वतंत्र होकर न बोल पाऊं...

पायल ने आगे कहा कि मैं हर किसी की शुक्रगुजार हूं जिनमें न्याय प्रणाली, वकील, मेरे पति संग्राम, मेरी मां, मेरे पिता और भाई शामिल हैं, जिन्होंने इन सबसे मुझे बाहर निकाला। राजस्थान पुलिस ने स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरू पर उनके एक विवादास्पद वीडियो के चलते रविवार को उन्हें अहमदाबाद से गिरफ्तार किया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tqyDHI
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments