अमिताभ को लेकर अनुराग ने किया ट्वीट, बोलें- गब्बर हो या लायन या फिर शाकाल...

नई दिल्ली । बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक ऐसा ट्वीट किया है। जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर छा गया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'नया साल आने में कुछ ही दिन बाकी हैं...ज्यादा परेशान होने की बात नहीं है। बस 19-20 का ही फर्क है'।
यह खबर भी पढ़े:खुशखबरी! 13 साल बाद एक बार फिर साथ नजर आएगी सलमान-अक्षय की सुपरहिट जोड़ी
T 3592 - नया साल आने में बस कुछ ही दिन बाक़ी हैं ; ज़्यादा परेशान होने की बात नहीं है , बस .... 19-20 ( उन्नीस बीस ) का ही फ़र्क़ है 🤣🤣
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 27, 2019

इसी बीच निर्देशक अनुराग कश्यप ने अमिताभ के इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए कहा, 'इस बार फर्क उन्नीस बीस का नहीं है सर, इस बार फर्क बहुत बड़ा है। फिलहाल आप कृपया अपनी सेहत का ख्याल रखें। अपने हिस्से का आपने 70 के दशक में ही कर दिया था, तबसे अपने अंदर का बच्चन हम अपने अंदर ले के घूम रहे हैं। इस बार सामने गब्बर हो या लायन या फिर शाकाल...हम भी देखेंगे'।
इस बार फ़र्क़ उन्नीस बीस का नहीं है सर, इस बार फ़र्क़ बहुत बड़ा है । फ़िलहाल आप कृपया अपनी सेहत का ख़याल रखें ।अपने हिस्से का आपने ७० के दशक में ही कर दिया था , तबसे अपने अंदर का बच्चन हम अपने अंदर ले के घूम रहें हैं । इस बार सामने गब्बर हो या LION या फिर शाकाल ....हम भी देखेंगे https://t.co/Iv0h3hPrJI
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 27, 2019

आपको बता दें अनुराग कश्यप ने कुछ दिनों पहले CAA और NRC के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया था। इस मामले में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के खिलाफ जमकर नारे बुलंद किए। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "अब बहुत हो चुका... और ज्यादा खामोश नहीं बैठ सकता। ये बहुत फासीवादी सरकार है... मुझे बहुत गुस्सा आता है इस बात पर कि वो लोग जो बदलाव ला सकते हैं वो खामोश बैठे हुए हैं।
from Entertainment News https://ift.tt/2Zzs9Cg
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments