Responsive Ad

बेटी न्यासा को ट्रोल करने पर पहली बार भड़के अजय देवगन, पहली बार मीडिया से कही इतनी बड़ी बात

नई दिल्ली | अजय देवगन (Ajay Devgn) मीडिया पर कम ही बोलते हैं लेकिन जब भी बोलते हैं सबकी बोलती बंद कर देते हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर मौजूद ट्रोल्स पर गुस्सा जताते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया। दरअसल, अजय ने बेटी न्यासा को ट्रोल (Nyasa Troll On Social Media) करने वाले लोगों पर अपना गुस्सा निकाला है। रिसेन्टली अजय देवगन पहुंचे थे अपनी फिल्म 'तान्हाजी' (Tanhaji) के प्रमोशन के सिलसिले में जहां वो बेटी न्यासा (Ajay Devgn Daughter Nyasa) को ट्रोल करने वाले लोगों पर जमकर बरसें।

अजय देवगन (Ajay Devgn) ने आगे कहा- आपने बस तस्वीरें खींच ली और ट्रोल करना शुरू कर दिया। मैंने उसे भेजा था कि वो रोना बंद करे लेकिन इन सब वजहों से वो फिर से बुरी तरह से रोने लगी। 15-16 साल के बच्चे ने आपका क्या गलत किया है। आप हमें जज करते हैं क्योंकि ये ऐसी लाइन है लेकिन कम से कम बच्चों को तो छोड़ दें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35XlsMX
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments