Responsive Ad

किम कार्दशियन ने किया बड़ा खुलासा, सेक्स सिंबल बनना जटिल...

नई दिल्ली । हॉलीवुड की हॉट और रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दशियन ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है। मेट्रो डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, द कट नामक पत्रिका को दिए एक साक्षात्कार में किम ने कहा कि किस तरह से एक सेक्स सिंबल बनना जटिल हो सकता है और उनके पति कान्ये वेस्ट उनकी ड्रेसिंग स्टाइल से क्यों प्रभावित होते हैं। 

यह खबर भी पढ़े:'कुली नं. 1' में इस हास्य कलाकार की हुई धासूं एंट्री, देखें VIDEO

kim

एक्ट्रेस ने आगे कहा, मुझे नहीं पता कि यह सही है भी या नहीं, जो मेरे पति ने कहा है कि कभी-कभार बहुत ज्यादा सेक्सी होना भी भारी पड़ सकता है और वह इस चीज के साथ सहज नहीं है। मैं उनकी सुनती हूं और समझती हूं। खर, अन्तत: वह मुझे हर वह चीज करने की छूट देते हैं जो मैं करना चाहती हू। 

kim

किम ने आगे कहा, मैंने महसूस किया कि मैं अपने बच्चों के सामने इंस्टाग्राम को स्क्रॉल तक नहीं कर सकती, क्योंकि हर वक्त मेरी फीड में अश्लील चीजें आ ही जाती हैं और निश्चित रूप से मैंने इसमें अपना योगदान दिया है। 

 

 

 



from Entertainment News https://ift.tt/37U1ofK
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments