Responsive Ad

मौसमी चटर्जी की बेटी पायल का निधन, जुवेनाइल डायबिटीज के चलते डेढ़ साल पहले कोमा में चली गई थीं

बॉलीवुड डेस्क. मौसमी चटर्जी की बेटी पायल का निधन हो गया है। गुरुवार देर रात करीब 2 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वे जुवेनाइल डायबिटीज से जूझ रही थीं। अप्रैल 2017 से लेकर एक साल तक उन्हें बार-बार अस्पताल ले जाना पड़ा। लेकिन जब अप्रैल 2018 में वे कोमा में चली गईं तो पति डिकी उन्हें अपने घर ले गए थे। इसके कुछ महीने बाद पायल के पैरेंट्स मौसमी और जयंत मुखर्जी ने दामाद पर बेटी की देखभाल ठीक से न करने का आरोप लगाया था। उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बेटी की देखभाल की इजाजत मांगी थी।

2018 में मौसमी ने याचिका में यह लिखा था

मौसमी और जयंत द्वारा दायर की गई याचिका में लिखा गया था कि डिकी से शादी के बाद पायल गंभीर रूप से बीमार रहने लगीं। पिछले साल (2017) उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मां और बाकी फैमिली मेंबर्स देखभाल कर रहे थे। कुछ महीने पहले कोमा की हालत में पायल को डिस्चार्ज कराया और वे खार इलाके में स्थित अपने घर में ही ट्रीटमेंट कराने लगे। मौसमी का दावा था कि इसके बाद से उनके किसी भी फैमिली मेंबर को पायल से मिलने नहीं दिया जा रहा है।

इस याचिका में यह भी कहा गया था कि 28 अप्रैल 2018 को डिकी की फैमिली पायल को घर ले गई। डिकी ने पायल की देखभाल के लिए नर्स रखी थी। डिकी को कहा गया था कि पायल की डाइट और फिजियोथैरिपी पर ध्यान देना है। लेकिन उन्होंने पायल की फिजियोथैरिपी नहीं कराई और न ही उनकी डाइट में कोई बदलाव किया। यहां तक कि उन्होंने स्टाफ की पेमेंट भी रोक दी, जिसके चलते नर्स काम छोड़कर चली गई। मामले में मौसमी ने पुलिस में शिकायत भी की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Moushumi Chatterjee's Daughter Payal Dies Of Juvenile Diabetes


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2rJhEzT
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments