बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोलीं- असली टुकड़े-टुकड़े गैंग तो आपका...
नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों को देश भर के छात्रों का समर्थन मिल रहा है। बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां जामिया के छात्रों के समर्थन में ट्वीट कर रही हैं। बता दे, सोशल मीडिया पर जामिया के छात्रों को लेकर बॉलीवुड सितारे अपनी राय रख रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस संध्या मृदुल ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM के एक ट्वीट को लेकर जवाब दिया है।
This is the time to maintain peace, unity and brotherhood. It is my appeal to everyone to stay away from any sort of rumour mongering and falsehoods.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2019
आपको बता दें कि इस ट्वीट में पीएम मोदी ने देश में शांति बनाए रखने की अपील की थी। संध्या मृदुल अपने इस ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साध रही हैं। संध्या मृदुल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, "सर, जरूरत है कि आप विभिन्न राज्यों में पुलिस को बुलाएं और इस हिंसा को रोकें. ट्वीट बाद में कर लेना, धन्यवाद." बता दें, एक्ट्रेस का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है।
Sir need of the hour is you call the police in the various states. And stop this violence. Tweet baad mein Kar Lena. Thank you. 🙏🏼 https://t.co/uaD5Eo9QzU
— Sandhya Mridul (@sandymridul) December 16, 2019
वही फिल्म 'हम आपके हैं कौन' से फेमस हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने ट्वीट किया है। रेणुका ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी पर खूब निशाना साधते हुए जवाब दिया है। इस तरह बॉलीवुड के सितारे अब सीधे पीएम के ट्वीट पर रिप्लाई कर रहे हैं और अपना पक्ष रख रहे हैं।
Sir, please ask people to stay away from all your IT cell Twitter handles then. They spread the most amount of rumours, falsehoods and are totally against brotherhood, peace and unity. The real."tukde tukde" gang is your IT cell sir. Please stop them from spreading hate 🙏🏽🙏🏽 https://t.co/bMaXDFnvsP
— Renuka Shahane (@renukash) December 16, 2019
एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, "सर, फिर आप सभी से कहिए की आपके आईटी ट्विटर हैंडल सेल से दूर रहें। वह सबसे ज्यादा अफवाहें और झूठ फैला रहे हैं और पूरी तरह से भाईचारे, शांति और एकता के खिलाफ हैं। असली, 'टुकडे टुकडे' गैंग आपका आईटी सेल है, कृपया उन्हें नफरत फैलाने से रोकें." रेणुका शहाणे के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
from Entertainment News https://ift.tt/2YUtGCI
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments