गुड न्यूज के ट्रेलर में अक्षय ने उड़ाया भगवान राम का मजाक, यूजर्स ने सुनाई जमकर खरी खोटी
नई दिल्ली । अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज के दो ट्रेलर रिलीज हो चुके है। ये दोनों ट्रेलर ही काफी मजेदार है। लेकिन फिल्म के दूसरे ट्रेलर में अक्षय के ऊपर भगवान राम के अपमान का आरोप लगाया जा रहा है। इसके साथ ही अक्षय को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।
यह खबर भी पढ़े:सांसद नुसरत जहां ने गरीब और सेक्स वर्कर्स को बांटे कंबल, Video शेयर कर हुई बुरी तरह ट्रोल
इस ट्रेलर की एक वीडियो क्लिप में अक्षय कुमार एक शख्स से बात कर रहे हैं। ये शख्स अपने बेटे का नाम बता रहा है जो भगवान के नाम पर रखा गया है। नाम सुनकर अक्षय कुमार एक जोक मार देते हैं। बस इसी जोक को भगवान का अपमान माना जा रहा है और अक्षय कुमार को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
Dear @akshaykumar you are Canadian citizen and we don’t have problem with it.
— 🌠 MASS 🌠 DABANGG3 🌠 (@Being_RajArya_) December 21, 2019
But how dare you to Abuse Indian religion’s and Hindu gods of India?
We indians will not tolerate it at all.
AKSHAY ABUSES LORD RAMA pic.twitter.com/JHFgEqWmgH
लोगों ने अक्षय कुमार की फिल्मों से लेकर उनकी नागरिकता तक पर निशाना साधा है और उन्हें भगवान राम का अपमान करने के लिए मना किया है। लोगों का कहना है कि ऐसे डायलॉग से अक्षय ने भगवान राम को उपशब्द कहे हैं, जो कि गलत है।
एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्हें विदेशी घोषित कर दिया और लिखा- 'एक विदेशी जो हमारे देश में आकर पैसा और इज्जत कमाता है वहीं हमारे भगवान को अपशब्द बोलता है। हम आपको कभी माफ नहीं करेंगे'। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'प्रिय अक्षय कुमार आप एक कनेडियन हो हमें इससे कोई परेशानी नहीं है लेकिन आपकी हिम्मत कैसे हुई हमारे भगवान को इनसल्ट करने की, हम भारतीय ये कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे'।
from Entertainment News https://ift.tt/2ZiqKA9
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments