Responsive Ad

Bigg Boss 13: घर से बेघर होते ही हिंदुस्तानी भाऊ ने कंटेस्टेंट को खोले कई राज

नई दिल्ली । टीवी शो 'बिग बॉस 13' के वीकेंड का वॉर में हिंदुस्तानी भाऊ घर से बाहर हो गए हैं। घर से निकलने के बाद हिंदुस्तानी भाऊ ने कई राज खोले। भाऊ ने कहा कि 'घर के अंदर हर किसी के चेहरे के ऊपर एक दूसरा चेहरा है। एक घंटे का शो देखकर आप किसी को जज करने लगते हैं। मैं अपने परिवारवालों को लगातार याद कर रहा था ऐसे में मेरा बाहर निकलना ही ठीक है।'

यह खबर भी पढ़े:Box Office: 10 वें दिन पानीपत ने किया जबरदस्त प्रदर्शन, कमा डाले इतने करोड़

Hindustani Bhau

भाऊ ने आगे कहा, 'टीवी पर हर कोई आपको बहुत अच्छा लगता है लेकिन जब आप उसके साथ 24 घंटे रहते हैं तो उसकी हरकतें, उसके तरीके दिखने शुरू होते हैं।' उसने भी मेरे साथ ऐसी गलती की। आरती जो सिद्धार्थ की अच्छी दोस्त है सिद्धार्थ की वजह से ही उसे पैनिक अटैक आया। मैं सिद्धार्थ पर बहुत चिल्लाया भी था। मैंने उससे कहा कि तुम्हें लड़कियों से बात करने की तमीज ही नहीं है। तुम जब हाइपर होते हो तो इसका पता ही नहीं होता कि सामने कौन है। लड़कियों को गाली देना, उनके चरित्र पर सवाल उठाना ये तुम्हारा स्टैंडर्ड है। तुम तो स्टार हो टेलीविजन के। फिर तो मैं तुमसे हजार गुना अच्छा हूं। इस वजह से पारस से भी मेरा झगड़ा हुआ था।' 

Hindustani Bhau

भाऊ के अनुसार उन्हें बिग बॉस के घर का माहौल रास नहीं आया। वह यहां से बाहर निकलने की भगवान से खुद ही प्रार्थना कर रहे थे। वह कहते हैं, 'मेरे लिए पैसा और प्रसिद्धि बाद में है, मां पहले है। मैं दो-तीन दिन से ज्यादा अपनी मां को छोड़कर कभी नहीं गया। कुछ दिनों से मुझे मेरी मां की बहुत याद आ रही थी। मैं बार-बार कैमरे में जाकर बिग बॉस से मुझे यहां से बाहर निकालने के लिए विनती कर रहा था। शायद इसलिए बिग बॉस ने मेरी सुन ली और मुझे यहां से बाहर निकाल लिया।' 

 

 

 



from Entertainment News https://ift.tt/2rE9Mjn
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments