Responsive Ad

B day spl: इस फिल्म के बाद सलमान ने दी एक से बढ़कर एक फिल्में, देखें दबंग खान की सुपरहिट फिल्मों की List

नई दिल्ली । सुपरस्टार सलमान खान आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे है। सलमान की जोड़ी बॉक्स ऑफिस और कैटरीना कैफ के साथ पसंद की जाती है। उनकी 2005 में फिल्म ‘मैने प्यार क्यूं किया’ रिलीज हुई। इसके बाद सलमान खान ने वर्ष 2005 में ही प्रदर्शित फिल्म ‘नो इंट्री’ और वर्ष 2007 में प्रदर्शित फिल्म ‘पार्टनर’ के जरिये अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग का नजारा दर्शकों के सामने पेश किया। वर्ष 2008 में प्रदर्शित फिल्म ‘वांटेड’ सलमान खान के करियर के लिये अभूतपूर्व परिवर्तन लेकर आया। प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान ने माचोहीरो की भूमिका निभायी। सलमान के इस अंदाज को दर्शकों ने सर आंखो पर लिया। ‘वांटेड’ टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी।

यह खबर भी पढ़े:STAR बनने का ख्वाब देखने वाले सलमान खान का फिल्मी सफर, इन फिल्मों से बनाई खास पहचान

salman

वर्ष 2010 में सलमान खान ने अपने भाई अरबाज खान की फिल्म ‘दबंग’ में काम किया। अभिनव कश्यप के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान ने एक बार फिर से अपनी माचोमैन की छवि को दर्शकों के बीच पेश किया। फिल्म ने टिकट खिड़की पर 100 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की। वर्ष 2011 एक बार फिर से सलमान खान के करियर के लिये उपलब्धियों भरा साल साबित हुआ। इस वर्ष सलमान खान की ‘रेड्डी’ और ‘बाडीगार्ड’ जैसी फिल्मों ने टिकट खिड़की पर 150 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर नया इतिहास रच दिया। वर्ष 2012 में सलमान खान की ‘एक था टाइगर’ और ‘दबंग 2’ जैसी फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की।

salman

सलमान खान की वर्ष 2014 में ‘जय हो’ और ‘किक’ जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुयी है। ‘किक’ ने टिकट खिड़की पर 233 करोड़ रूपये की कमाई की। सलमान की वर्ष 2015 में ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुयी है। ‘बजरंगी भाईजान’ सलमान खान के करियर की अब तक की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म है। ‘बजरंगी भाईजान’ ने 320 करोड़ रुपये की कमाई की। प्रेम रतन धन पायो में सलमान खान ने दोहरी भूमिका निभायी है। फिल्म ने 207 करोड़ से अधिक की कमाई की है ।

salman

सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ वर्ष 2016 में प्रदर्शित हुयी और इसने 300 करोड़ रुपये की कमाई की। वर्ष 2017 में सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ और ‘टाइगर जिंदा है’ प्रदर्शित हुयी। ‘टाइगर जिंदा है’ ने बॉक्स ऑफिस पर 339 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। वर्ष 2018 में सलमान की फिल्म ‘रेस 3’ प्रदर्शित हुयी जिसने टिकट खिड़की पर 169 करोड़ की कमाई की। वर्ष 2019 में सलमान की ‘भारत’ और ‘दबंग 3’ प्रदर्शित हुयी है। फिल्म ‘भारत’ ने 209 करोड़ रुपये की कमाई की जबकि ‘दबंग 3’ अबतक 104 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। सलमान खान इन दिनों फिल्म ‘राधे’ में काम कर रहे हैं।

salman

सलमान खान के करियर की उल्लेखनीय फिल्मो में कुछ अन्य है- पत्थर के फूल, दिल तेरा आशिक, करण अर्जुन, खामोशी, जीत, जब प्यार किसी से होता है, बंधन, बीबी नंबर वन, हम साथ साथ है, गर्व, मुझसे शादी करोगी, युवराज, वीर आदि।

 

 

 



from Entertainment News https://ift.tt/379DGeg
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments