Responsive Ad

92 वर्ष की आयु में अभिनेता श्रीराम लागू ने दुनिया को कहा अलविदा

नई दिल्ली । बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर अभिनेता डॉ. श्रीराम लागू का 92 साल की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया। उनके बेटे और बहू के अमेरिका से आने के बाद डॉ. लागू का अंतिम संस्कार किया जाएगा। डॉ. श्रीराम लागू के निधन पर फिल्मी हस्तियों के साथ-साथ राजनीतिक हस्तियों ने भी दुख व्यक्त किया है। 

यह खबर भी पढ़े:CAA के खिलाफ आंदोलन में शामिल हुए एक्टर सुशांत सिंह, 'सावधान इंडिया' से हुए बाहर

Shriram Lagoo

सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने शोक संदेश में कहा, 'मराठी रंगमंच ने अपने प्यारे नटसम्राट को खो दिया।' राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार ने कहा कि लागू के निधन की खबर दुखद है।

Shriram Lagoo

श्रीराम लागू  ने अपने फिल्मी करियर में 100 से ज्यादा हिंदी और 40 से ज्यादा मराठी फिल्मों में काम किया। अपने करियर में श्रीराम 'आहट: एक अजीब कहानी', 'पिंजरा', ‘मेरे साथ चल’, 'सामना', 'दौलत' जैसी कई फिल्मों में नजर आए। 1978 में फिल्म घरौंदा के लिए डॉ. लागू को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया।

Shriram Lagoo

थियेटर की दुनिया में 'डॉक्टर' नाम से मशहूर रहे लागू को उनके प्रगतिशील और तर्कवादी विचारों के लिए जाना जाता था। महाराष्ट्र टाइम्स में लागू के एक लेख 'परमेश्वरला रिटायर करा' यानी भगवान को रिटायर करने का वक्त आ गया है, शीर्षक से छपा, जिसको लेकर खूब चर्चा हुई। 


 

 



from Entertainment News https://ift.tt/2Ezk6vz
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments