Responsive Ad

न्यू ईयर पर एक घंटा परफॉर्म करने के 3 करोड़ रुपए लेंगी उर्वशी रौतेला, सलमान और शाहरूख को भी छोड़ा पीछे

नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हसीनाओं में से एक हैं उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela)। हाल ही में उर्वशी की फिल्म 'पागलपंती' (Pagalpanti) बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई थी। जिसमें उनके काम की काफी तारीफ हुई थी। उर्वशी रौतेला अक्सर खबरों में बनी ही रहती हैं। लेकिन इस बार उर्वशी सलमान खान (Salman Khan) और शाहरूख खान (Shahrukh khan) को फीस के मामले में पीछे छोड़ने की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं।

urvashi rautela

जी हां, खबरों के अनुसार नए साल के प्रोग्राम में परफॉर्म करने के लिए तीन करोड़ रूपये मिल रहे हैं।खास बात तो ये कि इतनी बड़ी फीस उर्वशी केवल एक घंटे के स्टेज शो के लिए ले रही हैं। जानकारी के अनुसार उर्वशी भारत की पहली सेलेब्रिटी हैं जो केवल एक घंटे की परफॉर्मेंस की इतनी बड़ी फीस ले रही हैं।

urvashi hot moves

आपको बता दें कि परफॉर्मेंस के दौरान उर्वशी अपनी ही फिल्म पागलपंती के गानो पर डांस करने वाली हैं। वहीं हाल ही में टोनी कक्कड़ गाने बिजली की तार पर भी उर्वशी डांस करती हुई नज़र आने वाली हैं। उर्वशी की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो 'तिरूटू पाएल 2’ के तमिल रीमेक में नज़र आएंगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2rp86db
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments