जेम्स बांड की 25वीं फिल्म No Time To Die का ट्रेलर रिलीज़, इस दिन होगी रिलीज
नई दिल्ली । जेम्स बॉन्ड फ्रैंचाइजी की फ़िल्म नो टाइम टू डाई का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। फिल्म का कैरी जोजी फुकुनाग निर्देशन करेंगे। पहले इस फिल्म का निर्देशन डैनी बॉयल करने वाले थे। फिल्म का काम इस साल मार्च में शुरू होने की खबर है। यह फिल्म पहले इस साल 8 नवम्बर 2019 को रिलीज होने वाली थी।
यह खबर भी पढ़े:करीना कपूर ने प्रेग्नेंट होने पर सबसे पहले किसे दी थी गुड न्यूज, जानिए आप भी...
बता दें कि इस फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। अब यह अपने निर्धारित समय से 2 महीने बाद बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। ‘वैराएटी’ की खबर के अनुसार फिल्म जो पहले 14 फरवरी 2020 को रिलीज होने वाली थी अब वह 8 अप्रैल 2020 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
डेनियल क्रेग ने साल 2006 में कैसिनो रॉयल से बतौर जेम्स बॉन्ड में इंट्री ली थी। डेनियल क्रेग की तीसरी बॉन्ड मूवी 'स्काइफॉल' ने ब्रिटेन के इतिहास में बॉक्स ऑफिस के तमाम रिकॉर्ड तोड़ डाले थे।
जेम्स बांड डैनियल की यह पांचवीं फ़िल्म है। डैनियल की एंट्री 2006 की फ़िल्म कैसीनो रोयाल से हुई थी। इसके बाद से डैनियल ही जेम्स बांड बनते आ रहे हैं। 2008 में क्वांटम ऑफ़ सोलेस, 2012 में स्काईफॉल और 2015 में स्पेक्ट्रे में डैनियल बांड बने।
from Entertainment News https://ift.tt/2PaYF9c
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments