Responsive Ad

निकलोडियन किड्स चॉइस अवॉर्ड 2019 में वरुण ने सलमान को कहा हाथी, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली । अभिनेता वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म का वरुण काफी प्रमोशन भी कर रहे है। वही हाल ही में वरुण एक इवेंट शो में सलमान खान को बॉलीवुड 'हाथी' कह दिया। 

यह खबर भी पढ़े:दबंग 3 के विलेन को सलमान ने दिया ये खास गिफ्ट, सुदीप ने शेयर की तस्वीर

Varun-salman

मिड डे की खबर के मुताबिक वरुण धवन ने यह बात 'निकलोडियन किड्स चॉइस अवॉर्ड 2019' में कही है। इस शो में बच्चों के कई प्रोग्राम रखे गए, जहां बॉलीवुड सितारे भी शामिल हुए। इसी दौरान 'जंगल' के रूप में बॉलीवुड के बारे में बात की गई और जब वरुण धवन से पूछा गया कि उनके मुताबिक बॉलीवुड का हाथी कौन है। इस सवाल पर वरुण धवन हंसते हुए और बिना समय गवाए कहा कि सलमान खान बॉलीवुड के जंगल के हाथी हैं। 

Varun-salman

फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी की बात करें तो यह फिल्म अगले साल 24 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में वरुण के अलावा नोरा फतेही, राघव जुयाल, सलमान खान, धर्मेश और कई जबरदस्त डांसर भी दिखाई देंगे। 

 

 

 

 



from Entertainment News https://ift.tt/2ES9BE0
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments