मिस वर्ल्ड 2019: जमैका की टोनी एन सिंह ने जीता खिताब, तीसरे स्थान पर रहीं भारत की सुमन राव
नई दिल्ली । भारत के जमैका की रहने वाली टोनी एन सिंह को मिस वर्ल्ड 2019 का ख़िताब मिल गया है। यह आयोजन लंदन में किया गया था। वही भारत का प्रतिनिधित्व करने वालीं सुमन राव तीसरे स्थान पर रहीं। सुमन ने मिस वर्ल्ड एशिया 2019 का ताज अपने नाम किया है।
यह खबर भी पढ़े:कार्तिक ने ऋतिक संग 'धीमे-धीमे' पर किया बेहतरीन डांस, ट्रोलर्स बोलें- बाप को डांस मत सिखा भाई
सुमन ने फेमिना मिस इंडिया 2019 प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया था। 15 जून 2019 में उन्हें मिस इंडिया का ताज पहनाया गया। 69वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के टॉप 5 में जगह बनाने के बाद देश के कोने कोने से लोग सुमन राव को बधाईयां दे रहे हैं।
बता दें 8 दिसंबर को अमेरिका के अटलांटा में आयोजित हुए समारोह में 2019 का मिस यूनिवर्स का खिताब साउथ अफ्रीका की सुंदरी ने हासिल किया था। 68वें मिस यूनिवर्स समारोह में दुनियाभर की 90 सुंदरियों के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिली थी।
यह मिस वर्ल्ड का 69वां संस्करण था। इसकी ओपनिंग सेरेमनी 20 नवंबर को लंदन में हुई थी। कई फास्ट ट्रैक स्पर्धाओं में भाग लेने के बाद इस इवेंट के लिए 10 फाइनलिस्ट्स को चुना गया था। इस प्रतियोगिता में कनाडा की नेओमी कोलफोर्ड, जापान की मलिका सेरा, इंग्लैंड की भाषा मुखर्जी, न्यूजीलैंड की लुसी ब्रॉक और अमेरिका की एमी कुवेलियर जैसी कंटेस्टेंट्स शामिल हुईं।
from Entertainment News https://ift.tt/2tk0Lwi
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments