Responsive Ad

कुली नं. 1 में इस हास्य कलाकार की हुई धासूं एंट्री, देखें VIDEO

नई दिल्ली ।  बॉलीवुड फिल्‍म 'कुली नं. 1' की शूटिंग इन दिनों जोरों-शोरों से चल रही है। इस फिल्म में धीरे-धीरे स्टारकास्ट की भी एंट्री को लेकर खुलासे हो रहे है। अब खबर मिली हैं कि फिल्‍म 'कुली नं. 1' में जावेद जाफरी भी नजर आने वाले हैं। अपनी हास्य भूमिकाओं के लिए जाने वाले एक्टर जावेद जाफरी हाल ही में फिल्म 'बाला' में बच्चन भैया के जबरदस्त किरदार में नजर आए थे।  

यह खबर भी पढ़े:मैं नर्वस नही हूं, इंसान नर्वस उस वक्त होता है जब काम खराब हो: सलमान खान

javed jafri

जावेद को फिल्म में लिए जाने की घोषणा प्रोडक्शन कंपनी के आधिकारिक ट्विटर पेज के जरिए की गई। फिल्म वाशु भगनानी की कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित की जा रही है। इसमें वरुण धवन, सारा अली खान, परेश रावल, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, शिखा तल्‍सानिया जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। 'कुली नंबर 1 का निर्देशन डेविड धवन कर रहे हैं। 

javed jafri

'कुली नं. 1' की कास्‍ट और क्रू ने फिल्‍म के कई शेड्यूल्‍स पहले ही पूरे कर लिए हैं। यह फिल्म 1 मई 2020 को रिलीज होगी। 


 

 



from Entertainment News https://ift.tt/35VaMxI
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments