Box Office: 2 WEEK में मरजावां ने की छप्परफाड़ कमाई, देखें कुल कलेक्शन
नई दिल्ली । रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतरिया और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म मरजावां ने बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते पुरे कर लिए है। हालांकि दूसरे हफ़्ते में फ़िल्म के कलेक्शंस में काफ़ी गिरावट दर्ज़ की गयी है।
यह खबर भी पढ़े:सिया जिया में पहली बार डबल रोल में नजर आएंगी तापसी पन्नू!
फिल्म ने दूसरे हफ़्ते में शुक्रवार को 1.09 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि शनिवार और रविवार को 1.64 करोड़ और 2.32 करोड़ जमा किये। वर्किंग वीक में सोमवार को फ़िल्म ने 88 लाख रुपये, मंगलवार को 94 लाख रुपये, बुधवार को 86 लाख रुपये और गुरुवार को 84 लाख रुपये बटोरे। 14 दिनों में मरजावां ने 46.44 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
मरजावां ने 7.03 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि दूसरे दिन शनिवार को 7.21 करोड़, तीसरे दिन रविवार को 10.18 करोड़, सोमवार को 4.15 करोड़, मंगलवार को 3.61 करोड़ और बुधवार को 3.16 करोड़ और गुरुवार को 2.53 करोड़ जमा किये। मरजावां ने पहले हफ़्ते में 37.87 करोड़ का कलेक्शन किया था।
बता दें कि इस फिल्म की शुरुआती दिनों में दर्शकों से अच्छा रिस्पॅान्स मिला था और सिगंल स्क्रीन्स थियेटर्स में फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन भी किया था। लेकिन धीरे-धीरे फिल्म को दर्शकों की मिलने वाली तादाद में कमी होती गई। 'मरजावां' के डायरेक्टर मिलाप ज़वेरी है।
from Entertainment News https://ift.tt/37SRWcm
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments