Responsive Ad

अक्षय खन्ना की फिल्म सब कुशल मंगल का नया पोस्टर आउट, डेब्यू करेगी रवि किशन की बेटी

मुंबई। अक्षय खन्ना की अपकमिंग फिल्म सब कुशल मंगल का नया पोस्टर जारी किया गया है। इस फिल्म से भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन की बेटी रीवा किशन बॉलीवुड मे डेब्यू कर रही है। रीवा के साथ ही पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियंका शर्मा भी डेब्यू करने वाले है। फिल्ममेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया और साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की है। 

यह खबर भी पढ़े:Box Office: 2 WEEK में 'मरजावां' ने की छप्परफाड़ कमाई, देखें कुल कलेक्शन

फिल्म अगले साल जनवरी में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर नए पोस्टर को शेयर किया है। उन्होंने इसे कैप्शन दिया, "अक्षय खन्ना, प्रियांक शर्मा और रीवा किशन ...#सबकुशलमंगल का नया पोस्टर ...डायरेक्टेड बाई करण विश्वनाथ कश्यप ... 3 जन 2020 रिलीज़।"

पोस्टर में अक्षय खन्ना और प्रियांक शर्मा के बीच में एक पगड़ी रखी हुई है और दोनों पगड़ी को पहले उठाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। पोस्टर के जरिए, मेकर्स ने यह भी ऐलान किया कि फिल्म का ट्रेलर 3 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। अक्षय काफी समय बाद इस फिल्म में कॉमेडी करते हुए नजर आएंगे। नए पोस्टर में अक्षय काफी पतले लग रहे हैं। 

फिल्म को करण विश्वनाथ कश्यप ने डायरेक्ट किया है, जिसे नितिन मनमोहन, अक्षय खन्ना और अभिषेक जगदीश जायसवाल द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिल्म 3 जनवरी 2020 को रिलीज़ होगी। 



from Entertainment News https://ift.tt/2R5AP1k
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments