हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप पर सलमान बोले- हमारे बीच रह रहे ऐसे दरिंदों का खात्मा करें
नई दिल्ली । हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ गैंगरेप और हत्या को लेकर जहां देशभर में गुस्सा है तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। अब बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने ट्वीट के जरिए महिला की मौत और इंसाफ के बारे में लिखा है।
यह खबर भी पढ़े:डिंपल कपाड़िया की मां का हिंदुजा हॉस्पिटल में निधन, हॉस्पिटल के बाहर दिखे अक्षय-ट्विंकल
सलमान ने ट्विटर पर कहा- इंसान के भेष में शैतान. निर्भया और पशु चिकित्सक डॉक्टर समेत जिन महिलाओं के साथ ऐसे हादसे हो रहे हैं इन्हें तुरंत रोकने की जरूरत है। सभी को साथ मिलकर ये कदम उठाना होगा। इससे पहले किसी और महिला के साथ ये सब हो बहुत जरूरी हो गया है कि हम सब साथ मिलकर इस कुकर्म के खिलाफ आवाज उठाएं और हमारे बीच रह रहे ऐसे दरिंदों का खात्मा करें।
एक्टर ने आगे कहा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महज एक कैंपेन तक सीमित नहीं रहना चाहिए। अब वक्त आ गया है कि ऐसे राक्षसों के खिलाफ सारे मिलकर खड़े हों। भगवान महिला डॉक्टर की आत्मा को शांति दे।
अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने भी इस मामले पर चिंता व्यक्त की है और एकजुट होकर इसे खत्म करने की तरफ इशारा किया है।
from Entertainment News https://ift.tt/2Y1XDR3
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments