पानीपत को लेकर अर्जुन कपूर का आया बड़ा बयान सामने, बोले- मराठा युद्ध हार...
नई दिल्ली । बॉलीवुड की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म पानीपत इन दिनों काफी चर्चा में है। इस फिल्म का अभिनेता अर्जुन कपूर जमकर प्रमोशन करने में लगे हुए है। वही इस फिल्म को लेकर विवाद भी छिड़ गया है। फिल्म 'पानीपत' की कहानी मराठाओं की वीरता की कहानी बताती है।
यह खबर भी पढ़े:एक बार फिर बड़े ट्विस्ट के साथ तारक मेहता... में लौटेंगी दयाबेन!
अर्जुन कपूर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म से जुड़ी कई अहम बातें शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक 'पानीपत' की कहानी किसी फिल्म में इस अंदाज में क्यों नहीं कही गई।
पीटीआई को दिए इंटरव्यू में अभिनेता अर्जुन कपूर का मानना है कि किसी ने भी इस कहानी को केवल इसलिए नहीं बताया क्योंकि मराठा युद्ध हार गए थे। उन्होंने कहा 'भारत में लोग प्रसिद्ध ऐतिहासिक विजय की कहानियों को कहना-सुनना ज्यादा पसंद करते हैं और शायद इसीलिए पानीपत की तीसरी लड़ाई की कहानी को बड़े पर्दे पर कभी नहीं दिखाया गया'।
फिल्म को लेकर चल रहे विवादों के इस दौर के बारे में अर्जुन ने कहा, "मुझे जो केवल एक चीज पता है वह यह कि हमारी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के समय के 20 साल बाद के समय की कहानी है, तो हमने कालखंड का पूरा अनुसरण किया है और 'बाजीराव मस्तानी' पर तो एक पूरी फिल्म बनी है। मुझे नहीं लगता कि हम कहीं गलत हो सकते हैं''।
बता दें कि पानीपत की तीसरी लड़ाई 1761 में सदाशिवराव भाऊ के नेतृत्व में मराठों और अहमद शाह अब्दाली के नेतृत्व में अफगान सेना के बीच लड़ी गई थी। वहीं इस ऐतिहासिक जंग पर आधारित 'पानीपत' 6 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।
from Entertainment News https://ift.tt/2szCxhd
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments